[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंडिया गठबंधन एमएसपी की गारंटी देगा व किसानों का कर्जा माफ करेगा : अमराराम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

इंडिया गठबंधन एमएसपी की गारंटी देगा व किसानों का कर्जा माफ करेगा : अमराराम

इंडिया गठबंधन एमएसपी की गारंटी देगा व किसानों का कर्जा माफ करेगा : अमराराम

सीकर : सीकर इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अमराराम ने रविवार को चौमूं विधानसभा के नांगल कला, ढोढसर, इटावा, भोपजी, लोहरवाड़ा, हाड़ोता, सामोद, मोरीजा व जैतपुरा सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं की। अमराराम ने कहा कि धरती का कलेजा चीरकर देश के लिए अन्न पैदा करने वाला किसान फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलने से कर्ज कारण फंदे पर झूल रहा है।

हर एक घंटे में तीन किसान कर्ज नहीं चुका पाने से आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। इसलिए आज पूरे देश के किसानों के लिए गेहूं, जौ, चना, सरसों सहित प्याज व अन्य नगदी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने का मुद्दा सबसे अहम सवाल है। किसान जिंदा रह सके इसलिए संयुक्त किसान मोर्चे ने 13 महीनों तक दिल्ली के बॉर्डर पर ऐतिहासिक पड़ाव डाला। 700 से ज्यादा किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।

इंडिया गठबंधन एमएसपी व किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएगा। अमराराम ने कहा कि गरीब को रोजगार देने वाली सबसे बड़ी योजना मनरेगा के लिए साठ हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया। जो पिछले वर्ष से 18% कम है। देश में 30 करोड़ मजदूरों ने जॉब कार्ड बना रखे हैं। लेकिन यह बजट जीडीपी का केवल 0.2% है। इससे केवल 20 दिन काम मिल पाएगा। इस योजना में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है।

मजदूरों को महीनों तक भुगतान नहीं हो पा रहा है। चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील ने कहा कि जनता आसमान छूती है महंगाई से परेशानी है। भाजपा इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे महाघोटाले करने में जुटी है। इसलिए इंडिया गठबंधन को विजयी बनाए। आरएलपी नेता छुट्टन यादव, राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, जिला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी, चौमूं नगर पालिका चेयरमैन विष्णु सैनी, सीपीआईएम चौमूं विधानसभा इंचार्ज भागीरथ यादव, चौमूं नगर पालिका पूर्व चेयरमैन सांवर चौधरी, गिरिराज देवंदा, लोकेश कुमार, भगवान सहाय थासील सहित नेता मौजूद रहे।

Related Articles