[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : सूर्य भगवान के मंदिर में छठ पूजा:अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर खोला व्रत, संतान प्राप्ति और खुशहाली की कामना की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

खेतड़ी : सूर्य भगवान के मंदिर में छठ पूजा:अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर खोला व्रत, संतान प्राप्ति और खुशहाली की कामना की

सूर्य भगवान के मंदिर में छठ पूजा:अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर खोला व्रत, संतान प्राप्ति और खुशहाली की कामना की

खेतड़ी : खेतड़ीनगर के सुभाष मार्केट स्थित सूर्य कुंड मंदिर में रविवार शाम को भोजपुरी सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में बिहारी समुदाय के लोगों ने दो दिवसीय छठ पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्रीकुमार की मुख्य यजमानी में पंडित सुमन तिवाड़ी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई। पूजा के दौरान व्रतधारी महिला और पुरुषों ने सूर्य कुंड में अस्त होते भगवान सूर्य की विधि-विधान से पूजा कर सुख-समृद्धि एवं अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए उपवास खोला।

संस्था अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि छठ पूजा की मान्यता है, जब राम-सीता 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए उन्होंने ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूर्य यज्ञ करने का फैसला लिया। पूजा के लिए उन्होंने मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया। मुग्दल ऋषि ने मां सीता पर गंगाजल छिड़ककर पवित्र किया और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया। जिसके बाद से ही छठ पूजा महोत्सव मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि छठ पूजा महोत्सव का समापन सोमवार सुबह महिलाएं उगते हुए भगवान सूर्य को अर्ध्य के साथ होता है। उन्होंने बताया कि महिलाएं उगते हुए सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर वंश की प्राप्ति व अमन चैन की कामना कर पूजा संपन्न करती है।

उन्होंने बताया कि छठ पूजा महोत्सव कहा हमारे जीवन में बहुत महत्व है तथा अपनी संस्कृति के अनुसार इस त्योहार का पारंपरिक तरीके से निर्वहन किया जाता है। खेतड़ीनगर में बने एकमात्र सूर्य भगवान के मंदिर में अन्य समुदाय के लोग भी आकर एक दूसरे को त्योहार को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

इस अवसर पर संजयसिंह, समिति महामंत्री पंकज कुमार, कृष्ण किशोर, राजेंद्र दुबे, अजीत ओंझा, भगवानसिंह, विश्वास गिरी, डॉ. राजीव रजंन, एसएन दुबे, राजेश डांढेल, विजय गुप्ता, सोभासिंह यादव, एके शर्मा, कमलेश दुबे, रामनिवास, चितरंजन तिवाड़ी, शंकरदत्त तिवाड़ी सहित बिहारी समुदाय व अन्य समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य देकर अमन चैन की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *