चिड़ावा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ आयोजन:छात्रों ने रन फॉर यूनिटी रैली निकाली, पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए किया प्रेरित
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ आयोजन:छात्रों ने रन फॉर यूनिटी रैली निकाली, पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए किया प्रेरित

चिड़ावा : चिड़ावा में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी निकाली गई। एसडीएम ऑफिस के बाहर नायब तहसीलदार संजय खेदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान नायब तहसीलदार खेदड़ ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश के लिए समर्पित रहा है। उनके जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए।

ये रहे मौजूद
इस दौरान बीडीओ रणसिंह, सीबीईओ कैलाश चंद्र अरडावतिया, एसीबीईओ सुशील दाधीच, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह, अडूकिया स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप मोदी, शिक्षाविद अनिल गुप्ता, श्यामलाल सैनी सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।