[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टैंकर रुपये लेता है 700 : कृपया सरकार पानी दे पानी नहीं तो वोट नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टैंकर रुपये लेता है 700 : कृपया सरकार पानी दे पानी नहीं तो वोट नहीं

चिडावा : सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले प्रगतिशील किसान राजेन्द्र सिंह फोगाट बडसरीबास की अध्यक्षता में आज 97 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बोले संदीप पारसनगर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में आज के दिन पानी की महामारी इस कदर बढी है कि टैंकर से पानी डलवाई 700 से 1000 रुपये की पडती है। उपर से जिस प्रकार शराब माफिया हुए हैं इसी प्रकार पानी माफिया भी पनप रहे हैं। आए दिन पानी पर झगड़े फसाद होने लगे हैं और लोगों में जीवन को लेकर दुविधा पनपती नजर आती है। सरकार जल्द ही हमें पानी नहीं देगी तो आन्दोलन की तो बात ही क्या है। आपस में जनता के बीच बैर भाव पनप रहा है। माहौल खराब हो रहा है। क्षेत्र में आस पास के सभी गावों से लोग रोज स्वत: ही धरने पर पहुँच रहे हैं।

नहर मुद्दे को लेकर किसान ही नहीं अपितु समस्त महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व छात्रों में भी जागरुकता आई है। और यहि ताकत है कि आज तक भी लालचौक से नहर मांग का आगाज फूंका जा रहा है। आगाज व हौसला इतना बढ़ा हैं जनता में कि गृहणी महिलाऐं भी बीच के दिन में आकर दो घंटे नाचती गाती हैं और धरने में ताकत फूंकने का काम कर रही हैं। वहीं किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने भी धरने की कमान सम्भालने के साथ साथ आगन्तुकों का पूरा स्वागत करते हुए आचार संहिता की पालना का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं और शांति पूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।

धरने पर आज विकास, सचिन, महेन्द्र चाहर, योगेश, सतपाल, कपिल, मनोज, महेन्द्र, सौरभ, करण, जयसिंह, महेश, शीशराम, प्रभुराम, बनवारीलाल, धर्मपाल, राहुल, अमरसिंह, संजय, राजेश, मीरां रेवती, कजली लुहारी भी हुई उपस्थित।

Related Articles