आप पार्टी झुंझुनूं द्वारा शहीद स्मारक पर हुआ सामूहिक उपवास
आप पार्टी झुंझुनूं द्वारा शहीद स्मारक पर हुआ सामूहिक उपवास

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ता एक्टिव मोड में दिखाई दिए हैं। AAP के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक में उपवास रखा। शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन एलान किया। आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन किया हैं। पार्टी के कार्यकर्ता शहीद स्मारक पहुंचे।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभकरण सिंह महला तथा लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र मावर ने कहा कि देश के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं। सभी अरविंद केजरीवाल की जमानत चाहते हैं। बीजेपी ED और सीबीआई से विपक्ष को दबाना चाह रही है।
गहरी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। वो ईमानदार थे, ईमानदार हैं और ईमानदार रहेंगे।
बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ जो मुकदमा बनाया है वह फर्जी मुकदमा है।
पूरे भारत में अपने गांव-कस्बे में लोग सामूहिक उपवास करके केजरीवाल को आशीर्वाद दे रहे है। इतना ही नहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दुनिया के कई देशों में हमारी पार्टी के समर्थक सामूहिक उपवास कर रहे है।
प्रदेश संयुक्त किसान हरपाल सिंह जाखड़, माइनॉरिटी ज़िलाअध्यक्ष आज़म अली राठौड़ और मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूनुस रंगरेज ने कहा कि मोदी सरकार ने षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद एक-एक दिन बीतने के साथ अब मोदी सरकार के षड्यंत्र का पर्दाफाश होता जा रहा है।
मोदी सरकार ने षड्यंत्र कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए फर्जी शराब घोटाले की व्यूह रचना की गई है।
इस सामूहिक उपवास में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभकरण सिंह महला, लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र मावर, प्रदेश संयुक्त किसान हरपाल सिंह जाखड़, माइनॉरिटी ज़िलाअध्यक्ष आज़म अली राठौड़, ज़िला मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूनुस रंगरेज, अनु. जाति जिलाध्यक्ष विलास कुमार, आमीन राठौड़, असरफ नुआ, राशिद, नदीम, सोहेल, अनस राठौड़, साजिद आदिल साहित काफी लोग उपस्थित थे।