साझी विरासत व संस्कृति हिंदुस्तान की पहचान, इसे संजोना जरूरी : अमराराम
साझी विरासत व संस्कृति हिंदुस्तान की पहचान, इसे संजोना जरूरी : अमराराम

सीकर : इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम के समर्थन में प्रधानजी का जाव में सीकर शहर के कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। मीटिंग में विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहाशा मूल्यवृद्धि, लाभकारी सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण, अग्निवीर योजना के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। मीटिंग में अमराराम ने कहा कि हिन्दुस्तान हमारी साझी विरासत व संस्कृति का परिणाम है, इसे संजोना जरूरी है।
आजादी के संग्राम में भगतसिंह, अशफाक उल्ला खां, चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य नायकों ने जात-धर्म के आधार पर बलिदान नहीं दिया था। मोदी सरकार की कार्पोरेट परस्त व फासीवादी नीतियों के खिलाफ पुन जनवादी संगठनों को साझे संघर्ष की जरूरत है। मीटिंग को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, सीपीआईएम जिला सचिव किशन पारीक, सीकर नगर परिषद चेयरमैन जीवण खां, वाइस चेयरमैन अशोक चौधरी, अब्दुल कयूम कुरैशी, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, सीकर शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी मौजूद थे।