तोड़ी गई सीमेंटेड सड़क का नगर पालिका जेईएन ने नाप-जोख किया, मिठाई कारोबारी ने गड्ढ़े भरवाए
तोड़ी गई सीमेंटेड सड़क का नगर पालिका जेईएन ने नाप-जोख किया, मिठाई कारोबारी ने गड्ढ़े भरवाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : नगरपालिका जेईएन आकाश जांगिड़ ने गुरुवार दोपहर वार्ड 24 में मिठाई कारोबारी द्वारा तोड़ी गई सीमेंटेड सड़क का नाप-जोख किया। मामले को लेकर भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद ईओ रोहित मील के निर्देश पर पालिकाकर्मी नरेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे जेईएन जांगिड़ ने सड़क टूटने से हुए नुकसान का तकमीना बनाया। गौरतलब है कि मिठाई कारोबारी ने संबंधित क्षेत्र में निर्माणाधीन अपने मकान के बाहर बनवाए गए निजी बोरवैल से कारखाने तक पाइप लाइन बिछवाने के लिए नगरपालिका से बिना अनुमति के सीमेंटेड सड़क में कई जगह गहरे गड्ढ़े करवा दिए।
पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार शाम सड़क तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकवाई गई। वहीं गुरुवार सुबह मिठाई कारोबारी ने भी गड्ढ़ों में मिट्टी-पानी डलवाकर रिपेयर करवाने के प्रयास शुरू किए। जेईएन जांगिड़ ने बताया कि रोड कटिंग से हुए नुकसान का एस्टीमेट बनाया जा रहा है। सड़क को ठीक करवाने से पहले पानी का छिड़काव करता टैंकर।