खेतड़ी में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई:अवैध खनन कर पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
खेतड़ी में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई:अवैध खनन कर पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी के पहाड़ी क्षेत्र में में वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध खनन कर भरे गए पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए गए है। सहायक वन संरक्षक विजय फगेड़िया ने बताया कि खेतड़ी के खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर वन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डीएफओ बी एल नेहरा के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ विजय फगेड़िया के नेतृत्व में जिलेभर में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उपखंड के तातीजा वन क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन किया जा रहा है। मामले की गंभीरता देखते हुए रेंजर रतन सिंह, वन पाल शाहरुख खान, सत्यवान पूनिया के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे लाल चेजा पत्थर निकाला जा रहा था। खनन माफियाओं ने अवैध खनन कर ट्रेक्टर ट्रॉली को भर रखें थे। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो खनन करने में जुटे लोग भागने लगे।
इस दौरान वन विभाग की टीमों ने माकडो़ वन क्षेत्र से अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर ड्राइवर सहीराम पुत्र गुरूदयाल निवासी तातीजा व सुरेंद्र पुत्र ख्याली राम निवासी माकड़ो को हिरासत में ले लिया। रेंजर फगेड़िया ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है तथा मौके पर अवैध खनन कर भरे गए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर खेतड़ी रेंज कार्यालय लाया गया है।
इस दौरान इस दौरान वन विभाग की टीम में रेंजर रतन सिंह, वन पाल रणजीत सिंह, शाहरुख खान, सत्यवान पूनिया, मनोज मीणा, सुमेर सिंह, ईश्वर सिंह, महिपाल सिंह रिणवा आदि शामिल थे।