अब हर 9 तारीख को महिला रोग विशेषज्ञ की सेवा
अब हर 9 तारीख को महिला रोग विशेषज्ञ की सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले की घरड़ाना पीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब हर महीने की 9 तारीख को गर्भवतियों और प्रसुताओं को महिला रोग विशेषज्ञ की सेवा मिलेगी। चिकित्सा विभाग की अपील पर शहर की प्राइवेट डॉक्टर अर्षा चौधरी खुद के गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला मरीजों की जांच कर इलाज करेंगी। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने इसके निर्देश दिए हैं। इससे पहले डॉ. अर्षा चौधरी शहर की यूपीएचसी बसंत विहार में निशुल्क परामर्श देने का कार्य कर चुकी हैं।
आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि पीएमएसएमए अभियान में निजी महिला चिकित्सकों से सेवा देने का आग्रह किया गया था। जिस पर डॉ. अर्षा ने घरड़ाना पीएचसी में फ्री सेवा देने की स्वीकृति दी थी।