रामनवमी उत्सव मनाने पर हुई चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : गोमती दास मंदिर परिसर शिमला में मंदिर व्यवस्थापक कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उपसरपंच भोलाराम कमेटी अध्यक्ष ने की । बैठक में रामनवमी उत्सव ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया जिसको लेकर समिति के पदाधिकारी को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई। समिति अध्यक्ष भोलाराम यादव ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव को मानने पर अपने सुझाव दिए। बैठक में आए सुझावों पर सदस्य विचार कर उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।
रामनवमी उत्सव ऐतिहासिक और यादगार बने इसके लिए उन्होंने बताया कि अबकी बार इस अवसर भरने वाले मेले में ₹11000 तक की कुश्तीया कराई जाएगी। 5100 रुपए पुरस्कार वाली कबड्डी प्रतियोगिता कराई जाएगी तथा रस्सा कसी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा। मेले की पूर्व संध्या पर भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा मेले के दिन भी भजन प्रतियोगिता होगी। इसके लिए मंदिर को आकर्षित ढंग से सजाया जाएगा तथा दिन भर मंदिर के कपाट लोगों के दर्शनार्थ खुले रहेंगे तथा प्रसाद का भी दिन भर वितरण होगा। बैठक में जय सिंह प्रधान फूलचंद नारा वाला बनवारी लाल पंच अशोक यादव सुरेश कुमार पप्पू पंच बाबूलाल यादव बास सहित अनेक लोग मौजूद थे।