[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

मतदान जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव में मतदान शत-प्रतिशत हो इसके लिए स्वीप गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार झुंझुनूं ने प्रिंस इंटरनेशनल झुंझुनू स्कूल में विद्यार्थियों स्टाफ सदस्यों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए सभी का आह्वान किया कि वे उनके संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान प्रिंस इंटरनेशनल विद्यालय में मानव श्रृंखला का निर्माण करने के साथ ही रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड ने सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को विभिन्न एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अधिकाधिक लोगों तक उक्त जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। संस्था निदेशक गुलझारीलाल कालेर ने लोकतंत्र के इस यज्ञ में आहुति देने तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित किया।

Related Articles