[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईमानदारी अभी भी जीवित है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

ईमानदारी अभी भी जीवित है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : इसका एक श्रेष्ठ उदाहरण कपड़ों के प्रेस करने वाले रिजवान सलीम खोखर धोबी है । जिन्होंने प्रेस के लिए कपड़े आए उनमें 6500 रुपए लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया।

आज पिता सलीम खोखर और उनके पुत्र रिजवान खोखर का गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ के तत्वाधान में आज प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा के सानिध्य में रामदेवरा चौक में उनकी दुकान पर फूल-माला और मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया गया। तथा इस अवसर पिता पुत्र की ईमानदारी के कारण उनकी तारीफ की गई। संपूर्ण रामदेवरा क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर पिता पुत्र के इस ईमानदारी के कार्य के कारण सभी लोग सराहना की। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा गायत्री ने बताया की कल हमारे घर से प्रेस के कपड़े आए थे, जिसमे भूल से 6500 रुपया पेंट की जेब में ही रह गए । जब रिजवान खोखर प्रेस करने लगा तो उसे पैसों का पता चला, उसने तुरंत मुझे फोन किया और पूरे पैसे मुझे वापिस किया। उनकी ईमानदारी देखकर आज उनका सम्मान किया गया तथा गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ की ओर से 1100 रुपया का नगद इनाम, माला साफा, मोमेंटो देकर और मिठाई खिलाकर समान किया गया।

इस अवसर व्याख्याता राजेश चौहान,समाज सेवी सांवर मल असवाल, सलीम खोखर, राजेंद्र सांखला सहित शहर के कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles