पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चूरू में मनाया गया पुस्तकोपहार समारोह
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चूरू में मनाया गया पुस्तकोपहार समारोह

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के प्राथमिक विभाग में बुधवार को पुस्तकोपहार समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान व प्रधानाध्यापक मनीष कुमार शर्मा रहे। समारोह का संचालन सीसीए प्रभारी कौशल नरवाल ने किया। सीसीए प्रभारी ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल पर प्रकाश डाला और बताया कि संगठन प्रतिवर्ष इस मुहिम द्वारा लगभग 20,000 पेड़ों को कटने से बचाता है। प्राचार्य ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक ने बच्चों को पुस्तकों की उपयोगिता व पुनप्रयोग के बारे में अवगत कराया। पुस्तक वितरण में सभी प्राथमिक शिक्षकों और बच्चों ने भाग लिया जिसके बाद वरिष्ठ प्राथमिक अध्यापक श्री कुंभाराम ने पुस्तकोपहार के इस समारोह पर चर्चा की। कक्षा 5 ब के छात्र आयुष सरोहा ने कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा अपने साथियों को पुस्तकें दान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।