[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी विवि : केमिस्ट्री पेपर लीक का मास्टर माइंड गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी विवि : केमिस्ट्री पेपर लीक का मास्टर माइंड गिरफ्तार

शेखावाटी विवि : केमिस्ट्री पेपर लीक का मास्टर माइंड गिरफ्तार

सीकर : शेखावाटी विवि के कैमिस्ट्री का पेपर लीक करने वाले मास्टर माइंड कॉर्डिनेटर को दादिया थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खंडेला निवासी रमेश सैनी पुत्र छीतरमल सैनी है। रमेश परीक्षा से दो दिन पहले कॉपी रखने के बहाने कॉलेज के स्ट्रांग रूम में घुसा और सील्ड लिफाफे में रखे परीक्षा प्रश्न का एक सेट निकाल कर अपने घर ले गया। इसके बाद परीक्षा वाले दिन पेपर की फोटो खींचकर सुबह ही अपने चचेरे भाई पूनमचंद को वॉट्सएप कर दिया। उसने पेपर बेचने के लिए अपने साथियों को वायरल कर दिया था।

दादिया थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि रमेश नवलगढ़ रोड स्थित जीवण महाविद्यालय में संविदा पर नौकरी करता है। इसी कॉलेज में स्टूडेंट रह चुका है। उसने जीवण महाविद्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में रखे परीक्षा पेपर को छह फरवरी को ही चुरा लिया था। आठ फरवरी को परीक्षा वाले दिन पेपर को वायरल कर दिया था। पेपर लीक करने में कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक अधिकारी की मिलीभगत की पुलिस जांच कर रही है। क्योंकि स्ट्रांग रूम की चाबी परीक्षा नियंत्रक के पास ही रहती है।

इधर, आठ फरवरी को विवि के परीक्षा नियंत्रक अरिंदम बासु ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने प्रकरण में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया तो रमेश यहां से फरार होकर महाराष्ट्र चला गया। महाराष्ट्र में उसके दो भाई टाइल्स का काम करते हैं। आरोपी रमेश की गिरफ्तारी के लिए टीम में एसएचओ रिया चौधरी व कांस्टेबल प्रेम कुमार, किशोर कुमार व आशीष कुमार को शामिल किया गया था। प्रकरण में शामिल पूनमचंद, शैलेष जाट, सचिन कुमार, प्रिंस स्वामी, योगेश जैफ उर्फ राहुल, अलकेश मीणा, लक्की सैनी व राहुल सैनी को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भिजवा चुकी है।

बीए-बीएड है आरोपी रमेश, पत्नी बैंक में नौकरी करती है छह भाई-बहनों में सबसे छोटे रमेश ने बीए-बीएड किया है। बच्चों को कराटे भी सिखाता है। पत्नी सीकर में बैंक में नौकरी करती है। पिता का पहले महाराष्ट्र में टाइल्स से जुड़ा काम था। अब गांव में रहकर खेती करते हैं। उसके पास एक कार भी है।

Related Articles