[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट कार्ड में बंद हुए आरसी व डीएल:पीडीएफ में मिलने लगा सर्टिफिकेट, एक अप्रैल से परिवहन कार्यालय में नई व्यवस्था लागू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्मार्ट कार्ड में बंद हुए आरसी व डीएल:पीडीएफ में मिलने लगा सर्टिफिकेट, एक अप्रैल से परिवहन कार्यालय में नई व्यवस्था लागू

स्मार्ट कार्ड में बंद हुए आरसी व डीएल:पीडीएफ में मिलने लगा सर्टिफिकेट, एक अप्रैल से परिवहन कार्यालय में नई व्यवस्था लागू

झुंझुनूं : परिवहन विभाग में एक अप्रैल से लाइसेंस व आरसी को लेकर नई व्यवस्था शुरू हो गई है। विभाग अब सिर्फ ई आरसी और ई डीएल ही जारी कर रहा है। स्मार्ट कार्ड पूरी तरह से बंद कर दिए है।

एक अप्रैल से परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल से वाहन स्वामियों को पीडीएफ के रूप में वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाने लगे हैं।

नई व्यवस्था के तहत परिवहन कार्यालयों में ई मित्र प्लस मशीन भी लगाई गई है। इसके माध्यम से आवेदक निर्धारित शुल्क देकर ई-डीएल या ई-आरसी को प्रिंट फॉर्मेट में भी प्राप्त कर सकेंगे। ई मित्र प्लस के जरिए अग्रिम आदेश तक कागज पर डीएल, आरसी का प्रिंट निशुल्क प्राप्त किया जा सकेगा।

पीवीसी कार्ड पर ले सकेंगे प्रिंट

पोर्टल पर रजिस्टर्ड वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर लिंक भेजा जाएगा। इससे ई-डीएल या ई आरसी की पीडीएफ प्राप्त कर सकेगा। हालांकि वाहन चालक चाहेगा तो सुविधा के लिए पीवीसी कार्ड पर प्रिंट निकलवा सकेगा।

जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि एक अप्रैल से आरसी व लाइसेंस स्मार्ट कार्ड में जारी करना बंद कर दिए है। पीडीएफ में सर्टिफिकेट जारी कर रह रहे है। ई- डीएल और ई आरसी का पीडीएफ परिवहन सेवा सिटीजन पोटल से प्राप्त किया जा सकता है। कार्यालय में ई-मित्र प्लस मषील लगाई गई है। वहा से प्रिंट ले सकते है।

ये जानकारी भरनी होगी

ई-डीएल प्राप्त करने के लिए परिवहन सेवा पोर्टल पर एप्लीकेशन व ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर और जन्म तिथि का विवरण भरना होगा। इसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए ई-डीएल की पीडीएफ प्राप्त की जा सकेगी।

ई-आरसी के लिए वाहन पंजीयन का विवरण पोर्टल पर डालना होगा। इसके तहत वाहन नम्बर, चेसिस नम्बर के अंतिम पांच अंक देने होंगे। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके जरिए ई – आरसी की पीडीएफ प्राप्त की जा सकेगी।

परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल से प्रिंटेबल पीडीएफ में ई-डीएल, ई आरसी को एक से अधिक बार डाउनलोड किया जा सकेगा।

आवेदक अपनी सुविधा के लिए डीएल या आरसी का पीवीसी कार्ड पर ई मित्र के माध्यम से प्रिंट करवा सकेंगे।

Related Articles