[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेश : साउथ कोरिया: हैलोवीन पार्टी में मौत का तांडव, 19 विदेशियों समेत 151 की मौत, सैंकड़ों घायल, कई लापता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़विदेश

विदेश : साउथ कोरिया: हैलोवीन पार्टी में मौत का तांडव, 19 विदेशियों समेत 151 की मौत, सैंकड़ों घायल, कई लापता

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बड़ी घटना घटी है। हैलोवीन पार्टी के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने की कोशिश के दौरान उसमें कुचलकर लगभग 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

विदेश : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में चल रही हेलोवीन पार्टी में बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को पार्टी में भगदड़ मच जाने से अब तक 151 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, सैंकड़ों लोग इस हादसे में घायल हो गए है। हेलोवीन पार्टी में कथित रूप से 1 लाख लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई। इसके बाद दर्जनों लोग सड़क पर बेसुध होकर गिर गए। इस भगदड़ के दौरान करीब 50 से ज्यादा लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने की भी सूचना है। हताहतों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। हैलोवीन मनाने के लिए दक्षिण कोरियाई राजधानी के मध्य जिले में भारी भीड़ के आने के बाद भगदड़ मच गई।

पुलिस के मुताबिक, फेस्टिवल में ज्यादातर टीनेजर्स मौजूद थे। सभी ने डरवाना मेकअप किया हुआ था और डरवाने आउटफिट्स पहने थे। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने आंखोंदखी बयां की।

हाई स्कूल में पढ़ने वाली 17 साल की किम सियो-जोंग अपनी दोस्त के साथ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। भगदड़ में घायल हुई किम सियो-जोंग ने बताया- हम हैलोवीन सेलिब्रेशन को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। मैं अपनी दोस्त के साथ रात करीब 8 बजे इटावोन इलाके में पहुंची। वहां पैर रखने की जगह नहीं थी। हम आगे ही नहीं बढ़ पा रहे थे। हमने वापस घर जाने का सोचा लेकिन भीड़ होने के कारण हम कहीं नहीं जा पाए। लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे। अचानक से मेरे सामने खड़ा एक शख्स गिर गया। धक्का लगने की वजह से मैं भी गिर गई। एक के बाद एक मेरे पीछे खड़े लोग भी गिरने लगे। कुछ लोग मेरे ऊपर भी गिरे। मैं सांस नहीं ले पा रही थी। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कुछ लोगों ने हमारी मदद की। जैसे-तैसे मैं और मेरी दोस्त वहां से बाहर निकल पाए।

भगदड़ और हार्ट अटैक ने बिछा दी लाशें

फायरब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, हैलोवीन पार्टी बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुई थे। सियोल के इटावन में ये पार्टी हो रही थी। भीड़ ज्यादा होने से वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 151 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, ज्यादातर मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। पार्टी में बेहोश होकर गिरे लोगों को सीपीआर दिया गया। इमरजेंसी डिपार्टमेंट में 80 से ज्यादा लोगों के कॉल आए। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

कई लोगों की कुचलने से मौत

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के कारण कई लोगों की कुचलकर मौत हो गई। सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं। इस पार्टी में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे।

 

मृतकों में 19 विदेशी भी शामिल

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से यह पहला आउटडोर नो-मास्क हैलोवीन प्रोग्राम था। 3 साल में पहली बार इस उत्सव का आयोजन हो रहा था। इस प्रोग्राम में कई विदेशियों ने भी हिस्सा लिया था। अचानक जश्न मातम में बदल गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 19 विदेशियों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *