[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : महिला को व्यापार बढ़ाने का दिया झांसा, होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, अश्लील विडियो क्लिप को वायरल करने की कहकर जबरन बनाता रहा संबंध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

जयपुर : महिला को व्यापार बढ़ाने का दिया झांसा, होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, अश्लील विडियो क्लिप को वायरल करने की कहकर जबरन बनाता रहा संबंध

एक महिला को ऑनलाइन कंपनी में व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और उसके बाद अश्लील वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने का झांसा देकर आए दिन बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। हद तो तब हो गई जब महिला ने उसका साथ देने से मना कर दिया तो उसने देवर और बेटी सहित कई लोगों को अश्लील वीडियो भेज दी। इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया हैं।

जयपुर : एक महिला को ऑनलाइन कंपनी में व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और उसके बाद अश्लील वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने का झांसा देकर आए दिन बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। हद तो तब हो गई जब महिला ने उसका साथ देने से मना कर दिया तो उसने देवर और बेटी सहित कई लोगों को अश्लील वीडियो भेज दी। इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक विवाहिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी में काम करती थी। इस व्यापार के कारण एक सप्लायर के यहां उसका सम्पर्क सांगानेर निवासी तरूण से हुआ। तरुण ने उससे कहा कि यदि वह दूसरी ऑनलाइन (ई कामर्स) में भी कार्य करूं तो उसका व्यापार एवं आय बढ जाएगी और वह मेरी इस कार्य में मदद भी कर देगा। उसने मुझे यह भी बताया कि वह कुछ वर्ष से यही काम कर रहा है तथा उसे इस व्यापार का अनुभव है तब तरुण ने उसके अमेजन की लिस्टिंग को सही करने के लिए आई डी और पासवर्ड मांगे। तरूण छीपा पर विश्वास करते हुए उसके मांगने पर उसने अपनी ऑनलाइन एकाउन्ट की लॉगिन आई डी व पासवर्ड उसे दे दिया। इसके कुछ दिन बाद ही उसे रोजाना 30 से 40 आर्डर मिलने लग गए। जिससे कि उसे तरूण पर विश्वास होना शुरु हो गया।

होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया, फिर किया बलात्कार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक रोज तरूण ने उसे व्यापारिक कार्य के लिये जुलाई अगस्त वर्ष 2021 में न्यू सांगानेर स्थित एक होटल में बुलाया। वह विश्वास में आकर बताए होटल पर पहुंची तो तरुण पहले से ही वहा एक कमरा बुक करा कर मौजूद था। तरूण ने वहां कुछ आर्डर की चादर पैक करवाई एवं मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाई कुछ समय पश्चात ही उसे चक्कर आने लग गए। तरुण ने पेय पदार्थ में कुछ नशीली चीज मुझे पिलाई व तरुण ने मेरी इच्छा के विरूद्ध होटल के एक कमरे में मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा मेरी नग्न अवस्था की फोटो व विडियों अपने मोबाईल से बना ली कुछ समय बाद सामान्य होने पर मेरे द्वारा विरोध करने पर कि मेरे साथ में धोखाधड़ी करके विश्वासघात किया हैं। तरुण ने उन फोटोज व विडियों को दिखाकर मुझे ब्लैक मेल करते हुए डराया तथा यही डर दिखाकर मुझ पर दबाव बनाए रखने और मेरा बलात्कार करने के उद्देश्य से कई बार जबरन घर में घुस कर तरुण ने मेरे साथ बलात्कार किया व उसके अश्लील फोटो व विडियों बनाए। तरुण धमकी देता कि यदि उसके कहे अनुसार नहीं किया गया तो वह विडियों व फोटोज मेरे पति एवं मेरे रिश्तेदारों व घरवालों को भेज देगा तथा सोशल मीडिया और ऑनलाइन कंपनी के एकाउंट में भी डाल देगा।
वीडियो कॉल पर करता था गलत हरकत
बदनामी होने की वजह से पीड़िता उसकी प्रताडना सहन करती रही। एक रोज तरूण से परेशान होकर उसने फोन बंद कर दिया तो तरुण ने रास्ते मे रोक कर मेरे पति को मारने की धमकी दे दी। इससे वह घबरा गई और आई डी पासवार्ड होने से वह मेरी निगरानी रखने लगा था तथा मुझे विडियों कॉल करने मैंसेज का कहे अनुसार जवाब देने का दवाब बनाता था। तरुण से तंग आकर माह मार्च 2022 में तरूण छीपा से फिर से बात करना बंद कर दिया तो तरुण ने उसका मोबाईल हैक कर लिया एवं उसे नुकसान पहुचाने के लिये अप्रैल 2022 मे जालसाजी करते हुए 400 ,500 रूपये की बेडशीट की रेट को 199 रु में सेल पर ऑनलाइन कंपनी पर डाल दी जिससे उसे भारी अर्थिक नुकसान हुआ।
पति को देखने अस्पताल जाने से भी रोकता रहा
पीड़िता का कहना है कि एक दिन उसके पति की तबीयत खराब हो गई। तब तरुण ने मुझे धमकी देकर मेरे पति के पास अस्पताल में भी नहीं जाने दिया। 11 अगस्त 2022 को उसके पति का एक्सीडेंट हो गया जिसमें मेरे पति के पैर में गंभीर चोट लगी। पीड़िता का कहना है कि उसे डर लगा कि वह एक्सीडेंट भी तरुण ने करवाया मुझे दवाब में लेकर 13 अगस्त 2022 में न्यू सांगानेर के एक होटल में बुलाया व मेरे साथ जबरन मेरी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया। पीड़िता का कहना है कि मरने के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं था और पति को थोड़ा शक होने पर की वह परेशानी मे दिख रही हूं तथा कुछ छिपा रही हैं। उसने पति को तरुण द्वारा मुझे परेशान करने की बात बतायी तथा पति के कहने से मैंने तथा अपना मोबाईल बंद कर दिया तब भी उसने मुझे मेरी मेल आई डी पर मुझसे संपर्क करने की कोशिश की जब तरूण मुझे ही नहीं मेरे परिवारवालो को भी परेशान करने लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *