जयपुर : महिला को व्यापार बढ़ाने का दिया झांसा, होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, अश्लील विडियो क्लिप को वायरल करने की कहकर जबरन बनाता रहा संबंध
एक महिला को ऑनलाइन कंपनी में व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और उसके बाद अश्लील वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने का झांसा देकर आए दिन बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। हद तो तब हो गई जब महिला ने उसका साथ देने से मना कर दिया तो उसने देवर और बेटी सहित कई लोगों को अश्लील वीडियो भेज दी। इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया हैं।
जयपुर : एक महिला को ऑनलाइन कंपनी में व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने और उसके बाद अश्लील वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने का झांसा देकर आए दिन बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। हद तो तब हो गई जब महिला ने उसका साथ देने से मना कर दिया तो उसने देवर और बेटी सहित कई लोगों को अश्लील वीडियो भेज दी। इस संबंध में करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक विवाहिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी में काम करती थी। इस व्यापार के कारण एक सप्लायर के यहां उसका सम्पर्क सांगानेर निवासी तरूण से हुआ। तरुण ने उससे कहा कि यदि वह दूसरी ऑनलाइन (ई कामर्स) में भी कार्य करूं तो उसका व्यापार एवं आय बढ जाएगी और वह मेरी इस कार्य में मदद भी कर देगा। उसने मुझे यह भी बताया कि वह कुछ वर्ष से यही काम कर रहा है तथा उसे इस व्यापार का अनुभव है तब तरुण ने उसके अमेजन की लिस्टिंग को सही करने के लिए आई डी और पासवर्ड मांगे। तरूण छीपा पर विश्वास करते हुए उसके मांगने पर उसने अपनी ऑनलाइन एकाउन्ट की लॉगिन आई डी व पासवर्ड उसे दे दिया। इसके कुछ दिन बाद ही उसे रोजाना 30 से 40 आर्डर मिलने लग गए। जिससे कि उसे तरूण पर विश्वास होना शुरु हो गया।
बदनामी होने की वजह से पीड़िता उसकी प्रताडना सहन करती रही। एक रोज तरूण से परेशान होकर उसने फोन बंद कर दिया तो तरुण ने रास्ते मे रोक कर मेरे पति को मारने की धमकी दे दी। इससे वह घबरा गई और आई डी पासवार्ड होने से वह मेरी निगरानी रखने लगा था तथा मुझे विडियों कॉल करने मैंसेज का कहे अनुसार जवाब देने का दवाब बनाता था। तरुण से तंग आकर माह मार्च 2022 में तरूण छीपा से फिर से बात करना बंद कर दिया तो तरुण ने उसका मोबाईल हैक कर लिया एवं उसे नुकसान पहुचाने के लिये अप्रैल 2022 मे जालसाजी करते हुए 400 ,500 रूपये की बेडशीट की रेट को 199 रु में सेल पर ऑनलाइन कंपनी पर डाल दी जिससे उसे भारी अर्थिक नुकसान हुआ।