मंडावा : तेतरा के रणवा की ढाणी की बहू ने शेरे कश्मीर स्टेडियम जम्मू में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलो ग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जानकारी अनुसार रणवा की ढाणी निवासी राजेशकुमार की पत्नी विनोद चौधरी ने सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में 65 किग्रा भार वर्ग में ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया।
यह चैंपियनशिप 21 से 24 अक्टूबर तक श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में हुई। विनोद ने इससे पूर्व दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 24 सितंबर तक हुई सातवीं ऑल इंडिया पुलिस जुड़ो क्लस्टर प्रतियोगिता में तलवारबाजी में ब्रोन्ज मेडल प्राप्त किया था। विनोद राजस्थान पुलिस जयपुर में कांस्टेबल के पद पर है। इनके 6 साल का एक बेटा है। पति राजेश कुमार आर्मी में हैं।