[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा के प्रति समर्पित सिपाही की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रशासन हुआ भावुक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा के प्रति समर्पित सिपाही की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रशासन हुआ भावुक

माखर स्कूल से सेवानिवृत हुए उप प्राचार्य बिहारीलाल सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : सेठ जोहरीमल जुगल किशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखर से उप प्राचार्य बिहारीलाल सैनी शनिवार को सेवानिवृत्ति हो गए हैं। सैनी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों की ओर से उनको विदाई दी गई। विद्यालय स्टाफ की ओर से सैनी का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सैनी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य भावुक हो गए ओर उनके बेहतरीन कार्यकाल की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य गोवर्धनलाल ने सैनी को सेवानिवृत्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें अनुशासन का सिपाही बताया और कहा कि सैनी के कार्यकाल को भूलाया नहीं जाएगा। उनका सादगीपूर्ण और व्यवहारकुशल व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा। सैनी ने भावुक होते हुए कहा कि मुझे विद्यालय में हमेशा घर जैसा ही माहौल मिला जिसे मैं कभी भूला नहीं पाऊंगा। उन्होंने बताया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद के समय को समाज के वंचित एवं शिक्षा से पिछड़े हुए लोगों को शिक्षित करके शिक्षा दान करने में अपना जीवन व्यतीत करेंगे। ग्रामीणों ने भी उप प्राचार्य बिहारीलाल सैनी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवा बहुत ही सराहनीय रही है।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्योपाल सैनी, निधि खण्डेलवाल, व्याख्याता सुमनलता, अजीत कुमार, सुमन, महेन्द्र सिंह, सुमित शर्मा, राकेश कुमार, वन्दना कौशिक, रमेश मांजू, रामनिवास महला, सरोज सिंह, श्रवण कुमार, राजेन्द्र कुमार, पुनम, संजीव कुमार, राजेश कुमार सैनी, अनिल कुमार, संतोष कुमार, विनय कुमार व सविता सहित विद्यालय स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles