सेवानिवृति पर हुआ शानदार विदाई समारोह का आयोजन
सेवानिवृति पर हुआ शानदार विदाई समारोह का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आशीष शर्मा
बहरोड़ : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दहमी बहरोड में 31 मार्च रविवार को प्रिंसिपल राजेश यादव की अध्यक्षता में वाइस प्रिंसिपल रामनिवास शर्मा के सेवानिवृति समारोह का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम रामनिवास शर्मा को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। तथा विधालय स्टाफ की तरफ से गिफ्ट भेट की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल राजेश यादव ने कहा की शर्मा जी अपने कार्य के प्रति बहुत ही वफादार थे तथा समाजसेवी के रूप में भी उन्होंने विद्यालय में अनेक कार्य करवाए उन्होंने निजी राशि से विद्यालय में पानी की टंकी बनवाई तथा सीमेंट की चेयर भी डलवाई। वह पढ़ाई के प्रति भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते थे। इसी की बदौलत विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहता था। उनसे बच्चे भी बड़े प्रभावित थे। उनके सेवा निवृत हो जाने से विद्यालय में स्टाफ बच्चों को उनकी कमी हमेशा खलेगी। रामनिवास शर्मा ने कहा मैं विद्यालय के लिए हमेशा तैयार रहूंगा जब भी किसी भी प्रकार की जरूरत हो मैं हमेशा सहयोग करूंगा। उन्होंने विद्यालय स्टाफ का आभार जताया। सेवानिवृत हुए वाइस प्रिंसिपल रामनिवास शर्मा ने विद्यालय विकास के लिए ₹21000 नगद तथा गौशाला में 5100 नगद भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पवन कुमार ने किया।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सत्यवीर यादव, पवन कुमार, दयानंद, बाबू राहुल, नवरत्न बाबूजी, कमलेश शर्मा, मंजू यादव, नीतू यादव, कोटपूतली प्रिंसिपल मनोरमा यादव, अंजू यादव सहित सभी स्टाफ कर्मी, एसडीएमसी एसएमसी के अध्यक्ष विक्रम जी, रामअवतार झांसला, एडवोकेट सत्यवीर सिंह, सूबेसिंह, सरपंच रघुवीर सिंह, तेजपाल सेन पत्रकार अनिल शर्मा, अनिल शर्मा प्रागपुरा, लालित्य शर्मा नारनौल, आशीष शर्मा, शुभम शर्मा, मनीष शर्मा, नेहा शर्मा, संतोष शर्मा, निरंजन शर्मा, ललित शर्मा, केदारमल शर्मा, प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा, जटाशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, बहादुरमल शर्मा, योगेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, सरवन कौशिक, शशि देवी, शारदा शर्मा, शकुंतला शर्मा, पूनम शर्मा, मनोज शर्मा, कृष्णा शर्मा, पार्षद मोनी जी नारनौल, प्रीति शर्मा, प्रिंस शर्मा, दीपक शर्मा, संतोष कांवी, वरिष्ठ पत्रकार रामानंद शर्मा, यादव समाज नीमकाथाना जिलाध्यक्ष विपिन यादव, राजेंद्र सरपंच दुधवा, मातादीन गुर्जर, वैद सुभाष शर्मा, भीमसिंह ठेकेदार, अजय सिंह शेखावत, कमल सैनी, अजय सिंह, पंडित देवेंद्र शर्मा, एडवोकेट मनोज शर्मा, मनोज कांवर, प्रदीप मीणा, सत्यपाल मीणा, महेश यादव, आचार्य अभिमन्यु पाराशर, सुमन शर्मा शिमला, बबली, संतरा, विद्या देवी, प्रगति, प्रीति शर्मा, प्रवेश देवी, कविता शर्मा, मक्खनलाल डॉक्टर, रामानंद शर्मा दुधवा, शकुंतला शर्मा, प्रेमलता शर्मा, मनोज शर्मा प्रागपुरा, पूजा शर्मा प्रागपुरा, शुभम शर्मा, शानू, सुमन शर्मा, नीरज शर्मा कोटपुतली, हीरालाल सैनी सहित सभी रिश्तेदार व परिजन मौजूद थे।