स्काउट एंड गाइड ने रंगोली बनाकर ली शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ
स्काउट एंड गाइड ने रंगोली बनाकर ली शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु श्री आर आर मोरारका राजकीय पी जी महाविधालय नवलगढ़ में रोवर एवं रेंजर्स ने रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के साहयक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल ने रोवर रेंजर्स एवं छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी
इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य डॉ अरविन्द महला ने कहा की समाजहित एवं देशहित का कोई भी कार्य हो चाहे वो मतदान जागरूकता का हो चाहे पर्यावरण सरक्षण सहित अन्य कार्य हो सब में स्काउट एवं गाइड आगे रहते है।
इस अवसर पर रोवर मास्टर श्रवण कुमार सैनी, नीरज कुमार, भरत जांगिड़, रेंजर्स रवीना खींचड़, धीरज कंवर, रितिका, बबिता धाबाई, चंचल जांगिड़, साक्षी शर्मा, खुशबु, पूजा सैनी, रेणु कँवर, संतोष कुमारी, अंकिता कुमारी सैनी, दिव्या सैनी, रेणुका शर्मा, मेनका सैनी, खुशबु सैनी, निशा सेवदा, संगीता, रोवर मोहम्मद आवेश, पंकज सैनी सहित अनेक छात्र छात्रा मौजूद थे