स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में मेरा वोट मेरी आवाज़ का हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में मेरा वोट मेरी आवाज़ का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में शनिवार को एनएसएस की चारों ईकाईयो के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके अलावा राजस्थान दिवस का आयोजन भी प्राचार्य महिपाल कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य महिपाल कुमावत ने कहा कि हमें मतदान दिवस को एक उत्सव या त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि हमारे त्यौहार व उत्सव हर वर्ष आते हैं परन्तु का पर्व हर पांच साल बाद आयोजित होता है इसलिए हमें तन मन से शत-प्रतिशत योगदान देकर अधिक से अधिक मतदान करवाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके एनएसएस की चारों ईकाईयो में से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय का स्टाफ व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।