[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान के स्थापना दिवस पर रंगीलो फागण के तहत होंगे कई आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

राजस्थान के स्थापना दिवस पर रंगीलो फागण के तहत होंगे कई आयोजन

राजस्थान के स्थापना दिवस पर रंगीलो फागण के तहत होंगे कई आयोजन

मंडावा : मंडावा राजस्थान के 75वें स्थापना दिवस पर शनिवार को यूके में रंगीलो फागण के तहत पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कुरजां संगीत से दो अंतरराष्ट्रीय गायक मुकुंदगढ़ के डॉ. संजय बिर्ख व नंदिनी शर्मा प्रस्तुति देंगे। मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

लंदन में यह कार्यक्रम राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट (आरसीटी) यूके द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। ट्रस्ट से जुड़े इलाके के सीगड़ा निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि यूके में रहने वाले राजस्थानियों का लक्ष्य है कि राजस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए वे लोग हर वह सुविधा मुहैया करा सकें जिनकी वे एक आधुनिक शैक्षणिक वातावरण में उन्नति के लिए जरूरत महसूस करते हैं। आरसीटी पिछले 5 सालों में करीब 1 करोड़ रुपए स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं पर खर्च कर चुका है।

साथ ही 49 लाख की राशि समाजोत्थान कार्यों में दान कर चुका है। ट्रस्ट की मीडिया प्रभारी रचना ढाका ने बताया कि आरसीटी सरकारी स्कूलों को उपकरण प्रदान करता है और जरूरतमंद ग्रामीण छात्रों को उनके सपने साकार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

आरसीटी हर साल राजस्थानी संस्कृति और भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन करता है ताकि एनआरआई अपनी जड़ों से जुड़े रहें। चैरिटी के लिए धन जुटाने और नेटवर्किंग के लिए हर साल विभिन्न इवेंट्स का आयोजन करते हैं।

Related Articles