ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग:बलौदा से बुहाना तक एक वर्ष से सड़क का कार्य पड़ा अधूरा, आए दिन हो रहे हादसे
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग:बलौदा से बुहाना तक एक वर्ष से सड़क का कार्य पड़ा अधूरा, आए दिन हो रहे हादसे

चिड़ावा : बुहाना के बलौदा से बुहाना के बीच एक वर्ष से निर्माणाधीन सड़क अधूरी पड़ी है। सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। सड़क बनवाने की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने से इलाके में रोज हादसे हो रहे हैं। कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं। वहीं इस सड़क पर पैदल चलना भी कभी परेशानी भरा है। इसके अलावा धूल उड़ने से लोगों को श्वास लेने और देखने में काफी परेशानी हो रही है। श्वास रोग से ग्रस्त रोगियों की तो हालत खराब हो जाती है। इसलिए इस सड़क जा शीघ्र निर्माण होना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भंवर सिंह, मनोज सिंह, अमर सिंह, रघुवीर, सतवीर, राजेंद्र, तेजपाल सिंह, देवनारायण, सचिन, अंकित, नंदकिशोर शर्मा, नीरज शर्मा, महावीर, कर्मपाल, विजय, सत्यवीर आदि मौजूद रहे।