राज्यस्तरीय दल ने किया मूल्यांकन:ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत किया निरीक्षण
राज्यस्तरीय दल ने किया मूल्यांकन:ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत किया निरीक्षण

चिड़ावा : भारत सरकार की ओर से सरकारी अस्पताल के लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर की गुणवता सुधार के लिए संचालित लक्ष्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राज्यस्तरीय दल ने उप जिला अस्पताल चिड़ावा का मूल्यांकन किया। दल प्रभारी डॉ.तरुण चौधरी के नेतृत्व दो सदस्यों ने अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम का मूल्यांकन किया।
जिसमें लक्ष्य के निर्धारित मापदंडों को परखा। जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। मूल्यांकन में निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने पर कार्यक्रम के तहत अस्पताल को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि उप जिला अस्पताल का ओटी और लेबर रूम पहले से ही लक्ष्य कार्यक्रम से प्रमाणित है। जिसका हर साल नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाता है।
उधर, मूल्यांकन टीम के अस्पताल पहुंचने पर पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पीएमओ डॉ.कटेवा ने मूल्यांकन टीम को ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम से जुड़ी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर डॉ.रघुवीर सिंह मील, डॉ.सतीश भगासरा, डॉ.अनिता पायल, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह डैला, ओटी प्रभारी मुकेश मान, लेबर रूम प्रभारी धनपती, नर्सिंगकर्मी ममता, सुमित्रा, बबीता, मनोज, सांवरमल, महेश गजराज आदि मौजूद थे।