मेरा वोट मेरी आवाज की थीम पर निकाली रैली:आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया, मतदान के लिए शपथ दिलवाई
मेरा वोट मेरी आवाज की थीम पर निकाली रैली:आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया, मतदान के लिए शपथ दिलवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्काउट्स गाइड्स की ओर से आज मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को स्काउट गाइड मैदान से एडीएम रामरतन ने हरी झंड़ी दिखाई। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली।
रैली में स्काउट्स गाइड्स ने मेरा वोट मेरी आवाज की थीम पर मतदान के दिन घरों से निकलकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।
हाथों में बैनर पर 19 अप्रैल मतदान दिवस को सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर जाकर मतदान करें, पहले चलो करें मतदान छोड़ो अपने सारे काम के नारे बोलते हुए मतदान का संदेश दिया।
इससे पहले एडीएम ने स्काउट्स एवं गाइड्स को मतदान जागरूकता के लिए शपथ दिलवाई। इसके बाद रैली को रवाना किया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत मतदान जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में मेरा वोट मेरी आवाज की थीम पर स्काउट्स गाइड्स द्वारा रैली निकालकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है।