शोक सभा में शामिल हुए राजकुमार बाडेटिया
सीकर के धोद में भाजपा विधायक गोरधन वर्मा के पिता देवाराम जिलोया की शोकसभा में केसीसी सांद्रण विभाग के जूनियर मेनेजर पहुंचे।

धोद(सीकर) : भाजपा विधायक गोरधन वर्मा के पिता देवाराम जिलोया के निधन पर आज केसीसी सांद्रण विभाग के जूनियर मेनेजर राजकुमार बाडेटिया उनके निवास पर पहुँचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की, और ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की। पितृ शोक होने पर परिवार को सांत्वना दी। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना, विपिन बाडेटिया और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।