मुंबई प्रवासी समाजसेवी एवं उद्योगपति अडूकिया एवं गुप्ता का किया स्वागत
मुंबई प्रवासी समाजसेवी एवं उद्योगपति अडूकिया एवं गुप्ता का किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चिड़ावा निवासी मुंबई प्रवासी कृष्ण कुमार अडूकिया एवं उदयपुरवाटी निवासी मुंबई प्रवासी किशन लाल गुप्ता के झुंझुनूं प्रवास के दौरान बुधवार अपराह्न 5:00 बजे चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं परमेश्वर हलवाई द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या का सील्वर प्रतीक चिन्ह भेटंकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।