फतेहपुर के सीताराम मंदिर में महिला संगीत और महिला फाग उत्सव का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा)
फतेहपुर : कस्बे में होली का त्योहार जाने के बाद अभी भी फाग उत्सव की मस्ती लोगों पर सवार है, बुधवार को सब्जी मंडी स्थित ऐतिहासिक श्री सीताराम मंदिर में महिला फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला मंडली द्वारा फाल्गुनी गीत पर एक से बढ़कर एक बेहतर प्रस्तुत दी गई जिस पर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने फाग उत्सव का पूरा आनंद उठाया।
कार्यक्रम के दौरान उपसभापति निकिता रिणवा, अंजू माटोलिया, मोना राय,गीता जांगिड़, दुर्गा देवी चोटिया, राखी भोजक किरण माटोलिया, रचना, कविता, खुशबू पारीक, संगीता बियानी, अनु जोशी, बबीता, सरिता जैन, अंजलि जैन, सुनीता जैन राजकुमार चोटिया मनोज माटोलिया, रमेश कुमार भोजक सहित अन्य मौजूद रहे।