आगजनी से व्यवथित परिवार को 15 हजार का आथिर्क सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : रॉयल ग्रीन याराना सेवा समिति, शेखावाटी द्वारा गांव चारणवास, तहसील नावा, जिला नागोर मे आज शारदा धर्मपत्नी स्व. राजकुमार के घर पर आगजनी होने पर ग्रुप द्वारा 15000 रूपये (चैक) का आर्थिक सहयोग किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष मनीष झाझडिया, कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, मनोज मील, मुरली पारीक एवम ग्रामीणजन मौजूद रहे।