खेतड़ी के जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी ने आमजन के लिए जारी की सूचना
खेतड़ी के जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी ने आमजन के लिए जारी की सूचना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय खेतडी व झुन्झुनू सभी राजकीय अवकाशों के दिन सभी प्रकार के कार्यों के लिए खुले रहेंगे। जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन की सुविधा के जिन लोगों के लाइसेंस के स्लाट अप्रैल माह में या ओर किसी दिनांक को है तो तुरन्त कार्यालय आकर अवकाश के दिन भी अपना वाहन एवं लाइसेंस से सम्बंधित कोई भी कार्य करवा सकते हैं। इस हेतु कार्यालय में आन दा स्पाट स्लाट की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुरानी बकाया टैक्स एवं चालानों के निस्तारण पर शास्ति में भी नियमानुसार छूट दी जाएगी एवं 31 मार्च 2024 के बाद टेक्स जमा करवाने पर टेक्स के साथ 5000 रुपए अतिरिक्त कम्पोजिशन राशि के रूप में वसुला जाएगा।