अस्पताल उपाधीक्षक बनने पर डॉ. शेखावत का किया सम्मान
अस्पताल उपाधीक्षक बनने पर डॉ. शेखावत का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में होली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डॉक्टर संजय सिंह शेखावत के सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में उपाधीक्षक की नई जिम्मेदारी मिलने पर ग्रामीणों की ओर से उनका सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने डॉक्टर शेखावत को साफा व माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उनको बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि डॉक्टर संजय सिंह शेखावत सेवानिवृत डॉ. नत्थूसिंह शेखावत के पुत्र हैं और वह अपनी सेवाएं इस्लामपुर अस्पताल में भी दे चुके हैं। होली के पावन पर्व पर डॉक्टर शेखावत के इस्लामपुर पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से उनका जोरदार सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर नत्थूसिंह शेखावत, ओमप्रकाश केडिया, शिशुपाल सैनी, दीनदयाल गर्वा व चंद्रप्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।