[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली पर लड़कियों ने बनाई ऐसी रील, देखते ही पुलिस ने काट दिया चालान, नशा उतरते ही गंवाए 33 हजार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

होली पर लड़कियों ने बनाई ऐसी रील, देखते ही पुलिस ने काट दिया चालान, नशा उतरते ही गंवाए 33 हजार

सोशल मीडिया पर होली की खुमारी के कई वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं. इस बीच नोएडा की सड़कों पर दो लड़कियों द्वारा बनाया गया एक रील काफी वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश : होली मस्ती का त्योहार है. होली की खुमारी फागुन की शुरुआत से ही देखने को मिलने लगती है. होली में तो ये खुमारी अपने चरम पर पहुंच जाती है. ऐसे में लोग ऐसी-ऐसी हरकतें करने लगते हैं, जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं. नोएडा की सड़कों पर कैद एक वीडियो को बनाने से पहले लड़कियों ने ये नहीं सोचा होगा कि इसकी वजह से वो परेशानी में पड़ जायेंगी.

सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर शेयर करने का ट्रेंड चल गया है. अगर रील वायरल हो गया तो उससे इनकम भी हो जाती है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हर मौके पर रील बना लेते हैं. होली का त्योहार इससे अछूता नहीं है. होली पर भी ऐसे कई वीडियोज बनाकर शेयर किये गए हैं. लेकिन इसमें से कुछ ऐसे वीडियोज हैं, जिन्हें बनाकर लोगों ने अपने लिए मुसीबत ही मोल ले लिया. नोएडा की सड़कों पर रील बनाकर दो लड़कियों ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली.

स्कूटी के पीछे बैठकर बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नोएडा की सड़कों पर कैद किया गया. इसमें स्कूटी के पीछे बैठकर दो लड़कियों ने होली खेली. स्कूटी चला रहे लड़के ने हेलमेट नहीं पहना था. साथ ही ट्रिपल लोडिंग भी देखने को मिली. लड़कियां आपस में लिपटकर एक-दूसरे को रंग लगा रही थी. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लेकिन इसकी वजह से तीनों मुसीबत में पड़ गए.

कट गया चालान
सोशल मीडिया पर लड़कियों के होली खेलने का ये वीडियो जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. स्कूटी के पीछे बैठी दोनों लड़कियां आपस में चिपकी हुई एक-दूसरे को रंग लगा रही थीं. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, यूपी पुलिस की नजर भी इसपर पड़ गई. उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इनका 33 हजार का चालान काट दिया. लड़के ने हेलमेट नहीं पहना था साथ ही इसपर तीन लोग बैठे थे. इसे देखते हुए चालान काटा गया.

Related Articles