झुंझुनूं (उदयपुरवाटी) : बेखौफ बदमाश:घर में घुसकर मारपीट करने और बाइक तोड़ी, मामला दर्ज
बेखौफ बदमाश:घर में घुसकर मारपीट करने और बाइक तोड़ी, मामला दर्ज
झुंझुनूं (उदयपुरवाटी) : पापड़ा के एक व्यक्ति ने 10 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और एक बाइक तोड़ने का मामला उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक पापड़ा निवासी गोपालराम ने रिपोर्ट दी है कि 24 अक्टूबर की रात वह अपने बेटे आनंद के साथ अपने घर में सो रहा था। रात करीब 10 बजे आरोपी अंकित, मनीष, अन्नू, सरोज, महेंद्र, सुरेश, विकास, देवेंद्र, नवीन व लाडो एकराय होकर आए तथा घर में घुसकर मारपीट करने लगे। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ की। साथ ही महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की।
26 अक्टूबर को उसका छोटा बेटा अजय नीमकाथाना से वापस घर की तरफ आ रहा था तो आरोपियों ने उसे रोककर उसके साथ भी मारपीट की और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर अजय को आरोपियों से बचाया।