पुलिस थानों में बरसे रंग:सदर थाने में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली, एसपी ने भी लगाया सभी को गुलाल
पुलिस थानों में बरसे रंग:सदर थाने में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली, एसपी ने भी लगाया सभी को गुलाल

नीमकाथाना : नीमकाथाना शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराकर 48 घंटे की लगातार ड्यूटी के बाद मंगलवार को जिले के सभी थानों में होली का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे के गुलाल लगाकर बधाई दी। एसपी प्रवीण नायक ने पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी।
होलिका दहन और फिर धुलंडी और शब-ए-बरात शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराते हुए पुलिसकर्मियों ने लगातार ड्यूटी की। इसके बाद मंगलवार को सुबह नीमकाथाना के सदर थाने में जिले के सभी पुलिसकर्मियों धूमधाम से होली मनाई गई। एसपी प्रवीण नायक एएसपी गिरधारी लाल शर्मा डीएसपी अनुज डाल ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए पुलिसकर्मियों को गुलाल भी लगाया।
कई थानों में पुलिसकर्मी डीजे बजाकर नाचते भी नजर आए। होली गुलाल से शुरू हुई होली धीरे-धीरे रंगों की बौछार में बदल गई। एएसपी रतनलाल भार्गव पुलिस कर्मियों की टोली में शामिल होकर रंग खेलते दिखे। ढोल नगाड़े और फिल्मी गीतों पर पुलिसकर्मी थिरकते नजर आए। एसपी को गोद में उठाकर कंधे पर बैठाकर मस्ती में झूमते नजर आये।