मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष ने ली बैठक
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष ने ली बैठक

झुंझुनूं : राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर शनिवार को झुंझुनूं पहुंचे और सर्किट हाउस में 11 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया।
बाजोर ने बताया कि 11 अगस्त को झुंझुनूं हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को डीबीटी के माध्यम से फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श किया गया।