विश्व मूल निवासी दिवस व श्रद्धांजलि सभा आयोजित
विश्व मूल निवासी दिवस व श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डॉ. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट, अमर शहीद भगत सिंह विचार मंच, भीम आर्मी भारत एकता मिशन व बामसेफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह पुस्तकालय हाल में विश्व मूल निवासी दिवस समारोह व जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल व किसान नेता सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई।
वक्ताओं ने सत्यपाल मलिक के किसानों के हितों में बेबाक विचार रखने व धारा 370 हटने के बाद शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की सराहना की। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरधन सिंह निठारवाल ने की व संचालन चौथमल सोंकरिया ने किया। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।