अवैध गतिविधियों पर पुलिस की नजर:कैफे और स्पा सेंटर पर छापेमारी कर आठ लोगों को किया गिरफ्तार
अवैध गतिविधियों पर पुलिस की नजर:कैफे और स्पा सेंटर पर छापेमारी कर आठ लोगों को किया गिरफ्तार

सरदारशहर : सरदारशहर में पिछले लंबे समय से शहर में संचालित कैफे और स्पा सेंटरों में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से शहरवासी लंबे समय से परेशान थे। नए डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने जैसे ही कार्यभार संभाला वैसे ही शहर में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। सोमवार को पुलिस की कई टीमों ने एक साथ अलग-अलग कैफे, स्पा सेंटर और होटलों में दबिश दी। इस दौरान आठ लोगों को अलग-अलग जगहों से सोगिरफ्तार किया है। जिनमें वार्ड 20 के नितेश मीणा (23)पुत्र महेंद्र कुमार मीणा, नवरत्न (20) पुत्र मंगल चंद मीणा, वार्ड 32 के अमितसिंह (30) पुत्र गौरीसिंह राजपूत,वार्ड 15 के अनिल दर्जी (27) पुत्र झूमरमल दर्जी,वार्ड 37 के इरफान (19) पुत्र खुशी मोहम्मद व्यापारी,वार्ड 13 के पंकज पूर्वा (29) पुत्र संपतमल दर्जी,वार्ड सात के परमेश्वरलाल (31)पुत्र शंकरलाल छिंपा, वार्ड एक के श्रवण कुमार (27)पुत्र भेराराम सोनी शामिल है।
डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि शहर में अवैध रूप से कुछ कैफे और स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। पूरी मॉनिटरिंग करने और पूरी वीडियोग्राफी करने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में संचालित जो भी अवैध रूप से कैफे और स्पा सेंटर है उनको पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। संचालित करने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां शहर के अंदर संचालित नही करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में होटलों में भी दबिश दी गई है।
अगर भविष्य में होटलों में किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधियों मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी ने कहा कि जिन मकान मालिकों ने अवैध गतिविधियां संचालित करने के लिए मकान किराए पर दे रखे हैं उन मकान मालिकों को भी नोटिस जारी किया गया है। और उन्हें कहा गया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के लिए अपना मकान या दुकान किराए पर ना दें। भविष्य में अगर किसी भी जगह अनैतिक गतिविधियों पाई जाती है तो मकान मालिक या दुकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की लाएगी। वहीं पुलिस द्वारा की गई करवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रही।