[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

7.58 करोड़ से अधिक की सामग्री जब्त:आचार संहिता को लेकर झुंझुनूं पुलिस सख्त, अब तक 24 प्रकरण दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

7.58 करोड़ से अधिक की सामग्री जब्त:आचार संहिता को लेकर झुंझुनूं पुलिस सख्त, अब तक 24 प्रकरण दर्ज

7.58 करोड़ से अधिक की सामग्री जब्त:आचार संहिता को लेकर झुंझुनूं पुलिस सख्त, अब तक 24 प्रकरण दर्ज

झुंझुनूं : आचार संहिता लगने के बाद से झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने अब तक 7 करोड़ 58 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की है। इसमें अवैध शराब, एनडीपीएस, माइनिंग, खनन, अवैध मादक पदार्थ समेत नगदी व अन्य प्रकरण शामिल हैं।

एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि अवैध शराब के मामले में अब तक 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 3 हजार 94 लीटर अवैध शराब पकड़ी है, जिसकी कीमत 2 लाख 86 हजार 260 रुपए है।

वहीं एनडीपीएस एक्ट में 6 मामले दर्ज कर 5 लाख 60 हजार 800 रुपए की 11 किलो 769 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ी है। इसके अलावा नगद राशि 7 लाख 76 हजार 100 रुपए, अवैध खनन, माइनिंग व अन्य अवैध सामग्री में 42 मामले दर्ज कर 42 वाहन समेत अन्य अवैध सामग्री जिसकी कीमत लगभग 7 करोड 42 लाख 63 लाख 610 रुपए जब्त किए हैं।

एसपी ने बताया आचार संहिता लगने के बाद अब तक कुल 7 करोड़ 58 लाख 86 हजार 770 रुपए की सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके करवाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles