डाक मतपत्रों का ‘पोस्टल बडी ऐप’ शुरू:आवेदन व मतदान की होगी मॉनिटरिंग, चुनाव आयोग का नवाचार
डाक मतपत्रों का 'पोस्टल बडी ऐप' शुरू:आवेदन व मतदान की होगी मॉनिटरिंग, चुनाव आयोग का नवाचार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया के चलते नवाचार किया है। आयोग ने डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) के लिए सुविधा पोर्टल, पोस्टल बडी ऐप तैयार किया है। लोकसभा चुनाव में इस पोर्टल से डाक मतपत्रों के लिए आवेदन से लेकर मतदान तक पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकती है। इससे कोई भी मतदाता न छूटे, के अभियान को सार्थक किया जा सकेगा।
इसका उपयोग अति आवश्यक सेवाओं में जुटे कार्मिकों, होम वोटिंग के लिए पात्र बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे मतदाता आदि को दी जा रही पोस्टल बैलट सुविधा की जगह किया जा सकेगा। इसमें किसी भी स्तर पर पोस्टल बैलट के लिए आवेदन से लेकर वोटिंग तक के विभिन्न चरणों को रियल टाइम ट्रैक करने की सुविधा है।
पोर्टल के जरिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट
(ईडीसी) भी आसानी से जारी किया जा सकेगा। पोस्टल बैलट के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होने के बाद उनकी जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाती है। पोर्टल के जरिए आवेदन, उसकी जांच से लेकर,पोस्टल बैलट जारी करने और मतदान तक के अलग-अलग चरण को ऑनलाइन हो जाने से पोस्टल बैलेट की निर्वाचन टीमों और अधिकारियों को सहूलियत होगी।
पोस्टल बड्डी पोर्टल पर विभिन्न चरणों पर निगरानी और प्रक्रिया संचालन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर लॉग-इन किया जा सकेगा।
आवश्यक सेवाओं पर तैनात वोटर्स डाक मतपत्र से देंगे वोट
अनिवार्य सेवाओं पर तैनात मतदाताओं के लिए डाक-मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि रोडवेज, मेडिकल, अग्निशमन, – जयपुर मेट्रो, बिजली निगम, पीएचईडी, अधिकृत मीडियाकर्मी, डेयरी सहित – अन्य आवश्यक सेवाओं पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी जाएगी।