हॉस्टल से लापता छात्र, मथुरा में मिला:मथुरा पुलिस की मदद से छात्र को तलाशा, घरवाले साथ ले गए
हॉस्टल से लापता छात्र, मथुरा में मिला:मथुरा पुलिस की मदद से छात्र को तलाशा, घरवाले साथ ले गए

कोटा : कोटा के कुन्हाड़ी इलाके से एक कोचिंग छात्र दो दिन पहले कोटा से लापता हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तलाश शुरू की। छात्र को मथुरा से दस्तयाब किया गया है। एसपी अमृता दुहन ने बताया कि धनवार झारखंड निवासी सौरभ कुमार कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को वह बिना बताए हॉस्टल से निकल गया था। वह कुन्हाडी इलाके में हॉस्टल में रह रहा था। जो कि अपना मोबाइल कमरे पर छोड़कर कमरे का गेट खुला छोड़ हॉस्टल से निकल गया था। मामले में पुलिस को हॉस्टल संचालक ने जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की। छात्र का मोबाइल हॉस्टल में ही था, ऐसे में उसकी लोकेशन ट्रेस करने में मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने छात्र के घरवालों से भी संपर्क बनाए रखा। इस दौरान छात्र ने किसी के मोबाइल से घरवालों से संपर्क किया। इस पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई जो मथुरा की निकली। कोटा पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क किया। मथुरा पुलिस ने छात्र की एरिया में तलाश की। इस दौरान छात्र मथुरा रेलवे स्टेशन पर मिल गया। जीआरपी पुलिस मथुरा ने बालक को दस्तयाब किया। छात्र के पिता कोटा पहुंच गए, जिनको छात्र सुपुर्द कर दिया गया। वह छात्र को लेकर चले गए।