चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला परिषद परिसर में होली के पर्व पर धमाल गीतों के साथ मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्वीप नोडल अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान दिवस 19 अप्रैल, 2024 को सभी आवश्यक रूप से मतदान करें तथा अपने परिवेश के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थितों को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में जिला परिषद के श्रीनिवास धायल, प्रेमसिंह चौहान, रामचंद्र पूनिया व विजय चाहर सहित कर्मचारियों ने ढफ पर धमाल के गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया, सुरेश सैनी, लेखाधिकारी अब्दुल जब्बार, एक्सईएन हरिराम माहिच, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, लेखाधिकारी चैनाराम, गोविंद शर्मा, देवीदत्त प्रजापत, रतनलाल, प्रभुदयाल सैनी, प्रमेन्द्र सिहाग, अनिल लांबा सहित अन्य उपस्थित रहे।