[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाई के दोस्त के खिलाफ युवती ने करवाया मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

भाई के दोस्त के खिलाफ युवती ने करवाया मामला दर्ज

पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला किया दर्ज

चूरु : आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने की धमकी देकर युवती से रेप करने के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला थाना में युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी सुरेंद्र गुर्जर मेरे भाई का दोस्त है। जिससे दो साल पहले जान पहचान हुई थी। उसने बारह महादेव मंदिर के पास एल्युमिनियम की दुकान कर रखी है। सुरेंद्र ने कहीं से मेरे मोबाइल नंबर ले लिये। मुझसे बात करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह कुंआरा है और मुझसे शादी करना चाहता है, लेकिन मैंने मना कर दिया। इसके बाद मुझे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं। तब से मैंने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने कपड़े बदलते हुए मेरा एक पुराना वीडियो मुझे भेजा। जिसमें वह स्वयं भी दिखाई दे रहा है। उसने कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानोगी तो तुम्हारा वीडियो शेयर कर दूंगा। यह धमकी देर वह पिछले एक साल से मुझे अलग-अलग जगह बुलाता रहा। मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ आपत्तिजनक हरकत करता रहा। मेरे रोकने पर मेरे सा​थ मारपीट करता। जनवरी माह में सुरेंद्र ने मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन मैंने मनाकर दिया। इस पर वह वीडियो शेयर करने की धमकी देता रहा।

पीड़िता ने बताया कि 14 जनवरी को आरोपी ने उससे कहा कि तेरा वीडियो शेयर कर दिया है। जिसके बाद मैं काफी डर गई। घर के बाहर निकलने पर लोग मुझे घूरते, जिससे मुझे लगने लगा कि उसने मेरा वीडियो सच में शेयर कर दिया है। 16 मार्च की सुबह मेरे पापा काम से बाहर गये हुए थे। मां दूसरे गांव जाने के लिए घर से निकल रही थी। मैं घर में अकेली थी। तभी सुरेन्द्र कार लेकर आया घर आया और मुझे अपने मोबाइल में वह वीडियो दिखाया। उसने कहा कि एक बार संबंध बना लो, वीडियो डिलीट कर दूंगा। मेरे मना करने पर उसने मुझसे रेप करने की कोशिश की। मेरे चिल्लाने पर परिवार और मोहल्ले के लोग वहां आ गए और सुरेंद्र की पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने सुरेंद्र का मोबाइल भी मौके पर आई पुलिस को सौंप दिया।्र

महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ रेप करने के प्रयास व मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया।

Related Articles