[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीवन मैं सतरंगी रंग भरने का त्यौहार है होली -टिबडेवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जीवन मैं सतरंगी रंग भरने का त्यौहार है होली -टिबडेवाला

जेजेटी यूनिवर्सिटी में मनाया होली महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में फागुन के महीने में होली स्नेह मिलन महोत्सव के रूप में मनाया गया इस अवसर पर एक दर्जन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धमाल की प्रस्तुतियां दी और नृत्य कर उपस्थित फागुन के रसियाओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में गायक पवन शर्मा टाइपिस्ट ,अनिल बाक्यान, अनिल जांगिड़ अरुण रानासरिया सहित उनकी टीम ने बहुत ही सुंदर धमालों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें बाबा श्याम के दरबार मची र होली, यह रेशमी जुल्फें शरबती आंखें, गोरडी कर सोलह सिंगार चाली पानी ने पनिहार, सहित कई धमालों की प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम का आगाज गायक पंकज दाधीच की गणेश वंदना के साथ हुआ इसके बाद फिल्मी गीतों और धमालों की धूम रही लगातार 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में डॉ. रामनिवास सोनी ने सुन लो भंवर धमाल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी थे। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, डॉ संजय कटेवा, डॉ, रजनेश माथुर, डॉ उमेश केडिया, डॉ निशांत पुरोहित, डॉ, नरेंद्र शाह, सत्यदेव दरिया, अख्तर अली गहलोत, डॉ,शीशराम डूडी, भगवान सिंह एडवोकेट, कमलेश झाझरिया एडवोकेट कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।

जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टिबडेवाला एवं प्रो प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का साफा दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया और उन्होंने कहा कि जीवन को सतरंगी बनाने के लिए होली के रंग भरने बहुत जरूरी है होली से भाईचारा और सद्भभावना बढ़ती है। उन्होंने कहा होली एक ऐसा त्यौहार है जिस पर मानसिक तनाव को कम करके व्यक्ति अपने जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा मनोरंजन कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन जेजेटी पी आर ओ डॉ. रामनिवास सोनी ने किया।

इस अवसर पर जेजेटी के रजिस्टार डॉ. अजीत कासवान वित्त अधिकारी डा.अमन गुप्ता इंजीनियर बीके टीबड़ेवाला ने आने वाले गणमान्य लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में चंडी प्रसाद टीब़डा श्याम सुंदर टिबडा, अजीत राणासरिया अनिल राणासरिया पवन पुजारी मनोहर धूपिया मदन प्रेमी सत्यनारायण सैनी सहित विश्वविद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद थे

Related Articles