घरड़ाना खुर्द की महात्मा गांधी स्कूल में पारले-जी की तरफ से 50 सीलिंग पंखे भेंट किए
घरड़ाना खुर्द की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पारले-जी बिस्किट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नीमराना द्वारा सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत 50 सीलिंग फैन भेंट किए

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
घरड़ाना खुर्द-सिंघाना : घरड़ाना खुर्द की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पारले-जी बिस्किट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नीमराना द्वारा सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत 50 सीलिंग फैन भेंट किए गए। मुख्य अतिथि कंपनी के यूनिट हेड आरके पौडवाल, एचआर हेड पीके जैन व एमडीवीएम स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सत्यवीर सिंह राव थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने की। आरके पौडवाल ने भविष्य में कंपनी की ओर से सीएसआर गतिविधि के तहत विद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। वीके जैन ने विद्यालय स्टाफ व ग्राम समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
डॉ. सत्यवीर सिंह राव की प्रेरणा से कंपनी ने विद्यालय का सहयोग किया। शिक्षाविद् विजयपाल सिंह राव ने कंपनी प्रबंधन का समिति की ओर से आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान ने कंपनी के प्रतिनिधियों व डॉ. सत्यवीर सिंह राव सहित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समन्वय हेतराम पायल थे।
घरडाना खुर्द विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राव, हनुमान मेघवाल, सूबेदार देवकरण सिंह, सूबेदार रणधीर झाझड़िया, कमांडो जगदीश प्रसाद, विजय सिंह, राकेश कुमार, गौरव सिंह, हेतराम पायल, सुमन सिंह, कलावती, शारदा, अंजू, विमला, प्रमोद सिलायच, पुरुषोत्तमलाल सैन, कप्तान सिंह सैन, मोहर सिंह राव, हवलदार महासिंह, अमर सिंह उप प्रधानाचार्य, अभय सिंह, मीर सिंह, विक्रम सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार मौजूद थे।