अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर रहे कड़ी नजर, समुचित पर्यवेक्षण जरूरी : अख्तर हुसैन
भारत चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर बैठक में दिए निर्देश, कहा-स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता

चूरू : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अख्तर हुसैन अंसारी ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर नोडल, अतिरिक्त एवं सहायक नोडल तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक ली और पर्यवेक्षण प्रक्रिया एवं तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है। बेहतर लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि चुनाव में धनबल और अन्य आपत्तिजनक संसाधनों का दुरुपयोग नहीं हो और एक बेहतर माहौल में चुनाव संपन्न हो। इसके लिए समस्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रभावित कर सकने वाले और प्रभावित हो सकने वाले लोगों पर नजर रखें और सभी एजेंसियां सतर्क रहें। बॉर्डर एरिया पर भी विशेष नजर रखें। यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि हमारे जांच एवं निगरानी कार्य के दौरान किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। हमारा व्यवहार संयत और विनम्र होना चाहिए। सभी टीमों को नियमों एवं निर्देशों की समुचित जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़े समस्त अधिकारी पूरी सतर्कता, सजगता, सक्रियता के साथ अपने दायित्वों को अंजाम दें। हमें निष्पक्ष रहना है और यह निष्पक्षता दृष्टिगोचर भी होनी चाहिए ताकि मतदाताओं में मशीनरी के प्रति विश्वास का माहौल अधिक बेहतर हो। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर समुचित नजर रखी जाए। अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार के व्ययों का समुचित ब्यौरा रखें तथा परिवहन गतिविधियों की जांच करते हुए निगरानी रखी जाए। उड़नदस्ता, वीएसटी एवं एसएसटी दलों द्वारा की जा रही कार्रवाइयों की गति बढ़ाते हुए संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जाए। राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा सभा एवं जनसम्पर्क के दौरान लगाए जाने वाले स्टेज के आकार, सहजदृश्य एवं प्रचार -प्रसार में उपयोग आने वाले सामान, वाहन रैली आदि की समुचित वीडियो रिकॉर्डिंग हो एवं व्यय अनुवीक्षण रखा जाए। संदिग्ध पाए जाने पर यथाशीघ्र संबंधित अधिकारी के संज्ञान में लाया जाए और आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत ने व्यय पर्यवेक्षकों से अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया और बताया कि सभी अधिकारी को पूरी सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए हैं। शेखावत ने व्यय अनुवीक्षण से जुड़े समस्त अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन दायित्वों के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें और आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चत करें। किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति में मार्गदर्शन ले लें एवं स्पष्टता के साथ चुनाव गतिविधियां संपादित की जाएं।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह, कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश फगेड़िया, लेखाधिकारी चैनाराम, एलडीएम अमर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण, जिला स्तरीय एमसीएमसी के अतिरिक्त नोडल अधिकारी कुमार अजय, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, लाईजनिंग अधिकारी मुकेश धनखड़, भादरा एईओ सूरज प्रकाश सोनी, एईओ नोहर बनवारीलाल बाजोतिया, सुनील राठी, डीसीएफ भवानीसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।