हरी लकड़ियों से भरा ट्रक को किया जब्त
हरी लकड़ियों से भरा ट्रक को किया जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
पचेरी : डीएसटी टीम व पचेरी कलां पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि मुखबीर जरिए सूचना मिली की एक हरि लकड़ियों से भरा ट्रक हरियाणा में जा रहा है। सूचना पर गठित टीम ने ट्रक को बोर्डर सीमा पर रूकवाया तथा तलाशी ली तो उसमें हरी लकड़ी भरी मिली। जिसमें चालक का नाम पूछता तो उसने अपना नाम सत्यवीर राजपूत निवासी सिगड़ी महेन्द्रगढ़ होना बताया। पुलिस ने हरि लकड़ियों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया।
कार्यवाही करने वाली टीम में पचेरी कलां थानाधिकारी राजपाल यादव, डीएसटी टीम के शेरसिंह, हैड काॅस्टेबल दिनेश, सुनील, अमित, अंकित, चालक सतीश व वनविभाग से मनोज मीणा आदि शामिल थे।