गाँव- गाँव ढाणी- ढाणी दिया मतदान का संदेश
गाँव- गाँव ढाणी- ढाणी दिया मतदान का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के आँगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के सभी आँगनवाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से नाम जुड़वाने, हटवाने, सी-विजिल एप से अचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने, सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग को मतदान में मिलने वाली सहायता, होम वोटिंग आदि के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिलेभर में 50 हज़ार से ज्यादा लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई गयी और बड़ी संख्या में ऑनलाइन ई शपथ भी दिलवाई गयी। इसके साथ ही आँगनवाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा अंतर्गत गोदभराई, अन्नप्राशन और ढूंढ पूजन के कार्यक्रम भी करवाकर महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई।