बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल कांग्रेस में शामिल:गहलोत-डोटासरा की मौजूदगी में की पार्टी जॉइन, बोले- बीजेपी ने मेरी कद्र नहीं की
बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल कांग्रेस में शामिल:गहलोत-डोटासरा की मौजूदगी में की पार्टी जॉइन, बोले- बीजेपी ने मेरी कद्र नहीं की

कोटा : बीजेपी के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता प्रहलाद गुंजल ने जयपुर में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। वे कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार सुबह करीब नौ बजे जयपुर के लिए रवाना हुए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे पीसीसी में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन कर ली।
इससे पहले कोटा से जयपुर रवाना होते हुए उन्होंने कहा कि मैंने आज तक जमीनी स्तर पर रहकर आम आदमी की सेवा की है, मैं आम लोगों के लिए जिया हूं। पार्टी की सेवा की लेकिन पार्टी ने मेरी चालीस साल की तपस्या की कद्र नहीं की। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि एक पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्य कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।
बीजेपी ने नहीं दिया टिकट
पिछले एक महीने से प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं चल रही थी। प्रहलाद गुंजल को पहले कोटा से बीजेपी से ही टिकट की उम्मीद थी लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया। इसके बाद वह टोंक से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन पार्टी की तरफ से कोई संकेत नहीं मिले।
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना
इस दौरान कांग्रेस के बडे़ नेता गुंजल के संपर्क में बने हुए थे। उन्होंने गुंजल को पार्टी में आने के लिए मनाया और टिकट का वायदा किया। गुंजल के कांग्रेस जॉइन करने के बाद पार्टी उनके टिकट की घोषणा करेगी। संभावना है कि प्रहलाद गुंजल कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
पहले बोले थे- बीजेपी के ही कार्यकर्ता
हालांकि गुंजल ने 12 मार्च को बयान जारी कर कहा था कि वह अभी बीजेपी की ही कार्यकर्ता है, बीजेपी के लिए ही काम कर रहे हैं। दो दिन पहले उनके कांग्रेस में जॉइन करने के संकेत मिल गए थे, फिर भी गुंजल वेट एंड वॉच की स्थिति में रहे। बुधवार रात को सभी बात फाइनल होने के बाद गुरुवार को वह जयपुर के लिए रवाना हो गए।
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इस बार ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों को टिकट देने जा रही है। कोटा से प्रहलाद गुंजल के नाम पर सहमति बन चुकी है, उन्होंने पार्टी जॉइन भी कर ली है। ऐसे में अब उनके नाम की घोषणा जल्द हो जाएगी।
कोटा में जल्द देखने को मिल सकता है एक और बड़ा सियासी घटनाक्रम
प्रहलाद गुंजल की जयपुर पीसीसी में जॉइनिंग हुई है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए शांति धारीवाल को भी मनाया था। हालांकि धारीवाल, इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। विधानसभा चुनाव हो या उससे पहले धारीवाल हमेशा गुंजल के निशाने पर रहे। इधर, गुंजल के कांग्रेस जॉइन करते ही कोटा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आगामी तीन चार दिन में कोटा में एक और सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि एक पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्य कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान या कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि बडा फेरबदल देखने को मिलेगा।