नाबालिग से दुष्कर्म करने के वाला गिरफ्तार:पचेरीकलां पुलिस ने हरियाणा के टांकड़ी गांव में दबिश देकर पकड़ा
नाबालिग से दुष्कर्म करने के वाला गिरफ्तार:पचेरीकलां पुलिस ने हरियाणा के टांकड़ी गांव में दबिश देकर पकड़ा

बुहाना : पचेरी कलां पुलिस ने देर शाम को एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने घर में युवती को अकेली देख वारदात को अंजाम दिया था। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 24 फरवरी को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग लड़की कक्षा आठ में पढ़ाई करती है। 23 फरवरी को वह किसी जरूरी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान घर पर उसकी बेटी अकेली थी।
इस दौरान करीब डेढ़ बजे टांकड़ी थाना बावल निवासी सीताराम पुत्र जोधाराम वाल्मीकि उसके घर आया तथा युवती को अकेली देख कर बहला-फुसलाकर कर उसे अपने साथ ले गया। इस दौरान आसपास पता करने पर सीताराम द्वारा युवती को अपने साथ ले जाने की बात सामने आई। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाने में मामला दर्ज होने पर एसपी राजर्षि वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सीताराम अपने गांव आया हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ने हरियाणा के टांकड़ी गांव में दबिश देकर सीताराम पुत्र जोधाराम वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल यादव, एएसआई फतेह सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह, विक्रम सिंह, हंसराज आदि शामिल थे।